WWE सर्वाइवर सीरीज 2021 में द रॉक के नही आने का कारण सामने आया।

WWE के कई प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि द रॉक कल रात सर्वाइवर सीरीज़ में दिखाई देंगे, लेकिन वे शो के दोरान नजर नही आये।

चुकी द रॉक की नई फिल्म ‘रेड नोटिस’ शो की प्रायोजक थी, और यह सर्वाइवर सीरीज़ 1996 में उनके WWE डेब्यू का 25 साल का जश्न था।

विंस मैकमोहन भी शो में क्लियोपेट्रा के गोल्डन एग को अपने साथ लाये और उसके चोरी हो जाने के बाद लगा था कि ये सब द रॉक का काम होगा और वे कहीं न कही जरूर दिखाई देंगे परन्तु ऐसा नही हुआ, और यह पता चला कि इन सब के पीछे एक अच्छा कारण था।

रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर बात करते हुए डेव मेल्टजर ने बताया कि:

“ड्वेन देश से बाहर है और वह अभी फिलहाल वापस नहीं आ सकते है। वे एक फिल्म कर रहे हैं और उस के लिये क्वारंटाइन हो रखे है जिस के कारण वह कही इधर उधर नहीं जा सकते। इसलिए आज रात शो में उनके होने का कोई रास्ता नहीं था। ”

यदि आप इस ट्रांसक्रिप्शन या इसके किसी हिस्से का उपयोग करते हैं तो कृपया Wrestlekeeda.com को क्रेडिट करें और इस पेज से लिंक करें।

Rock के WWE में 25 साल डेब्यू के जश्न में एक 25-मैन बैटल रॉयल था, जिसे ओमोस ने जीता।

Leave a Comment