WWE क्राउन ज्वेल 2021 के मुख्य शो की शुरुआत सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) और एज (Edge) के बीच एक धमाकेदार हेल इन ए सेल मैच से हुई।
मैच शुरू होने के एक मिनट बाद ही मैच रिंगसाइड तक फैल गया और एज (Edge) ने सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) को स्टील स्टेप्स में दे मारा। एज (Edge) कुर्सियों को भी रिंग में ले आए। मतलब मैच के शरुवात से ही दोनो ने अपने तीखे तेवर दिखाने शरू कर दिए।
एज (Edge) ने फिर कुर्सी के एक टूटे टुकड़े के साथ सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) को एक क्रॉसफेस में लॉक करने की कोशिश की लेकिन रॉलिन्स इससे मुक्त हो गए। कुछ मिनट बाद, रॉलिन्स ने एज (Edge) को कुर्सी से कई बार मारा। मैच ने कई हार्ड हिटिंग मूवमेंट फैंस को देखने को मिले।

मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार्स की तरफ से कई खतरनाक और शानदार मूव्स देखने को मिले दोनो स्टार्स अपने बेहतरीन मूव लगाकर मैच जीतने का भरसक प्रयास कर रहे थे।
मैच के दौरान दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के मूव्स पर किकआउट की झड़िया लगा दी कोई भी हार मानने को तैयार नही दिख रहा था मैच के अंत मे सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) ने अपने पैरों में स्टील की चैन बांध ली और उस चैन बंधे पाव से एज (Edge) को एक सुपरकिक मारा और फिर वह जैसे ही एज (Edge) को अपना स्टोम्प मूव मारने गए तो एज (Edge) ने उसे काउंटर करते हुए स्टील चेयर आगे कर दी जिससे सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) को प्राइवेट पार्ट पर चोट लगी और वह रिंग में बेहाल होकर गिर पड़े।

अंत मे एज (Edge) ने स्पीयर न लगाकर सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) के ही स्टोम्प मूव को सेथ पर लगा दिया और रॉलिन्स को पिन करने के लिए कवर किया और जीत हासिल की इस पिन के बाद एज (Edge) को फैंस का मॉन्स्टर रिएक्शन मिला। रिंग के चारों ओर पायरो सेट से फायर होते ही एज (Edge) भावुक भी हो गए।
WWE क्राउन ज्वेल के संपूर्ण परिणामों के लिए यहां क्लिक करें ।
- कोडी रोड्स (Cody Rhodes) AJ Styles को पछाड़ते हुए WWE Raw पर #2 बेबीफेस रेसलर बन गए है।
- कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WWE में प्रतिबंधित शब्दो का इस्तेमाल किया।
- कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WWE के साथ नई डील साइन की।
- जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने NJPW में एक बड़े चैलेन्ज को स्वीकार किया।
- Paul Heyman ने दिया रेसलमेनिया 38 का स्पॉइलर।