WWE क्राउन ज्वेल 2021: किकऑफ़ शो में द उसोज़ ने सेड्रिक अलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को हराया।

आखिरकार फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया है क्योंकि WWE के क्राउन ज्वेल शो का आगाज सऊदी में हो चुका है और शो की शरुवात किकऑफ शो में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ (The Usos) के सामने हर्ट बिजनेस के शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक अलेक्जेंडर के चुनोती है।

यह मैच भले की किकऑफ में रखा गया था पर दोनो ब्लडलाइन और हर्ट बिजनेस ने शानदार मैच डिलीवर किया मैच में कई किकआउट मूवमेंट थे और कई बढ़िया स्पॉट्स दोनो टीम की तरफ से देखने को मिले।

मैच के दौरान कोई भी एक टीम ज्यादा हावी नही दिख रही थी दोनो टीम अलग अलग मोके पर अपनी पकड़ मैच में बनाये रख रही थी।

हालांकि मैच के अंत मे जिमी उसो ने शेल्टन बेंजामिन के पॉवरबॉम्ब को ब्लॉक किया और उसे सुपरकिक दे डाला। उसके बाद जे उसो रिंग के अंदर आते है और वे अपने हर्ट बिजनेस के दोनों प्रतिद्वंदियों को डबल सुपरकिक्स से मारते है। बाद में जे उसो रिंग के ऊपर चढ़कर सेड्रिक को एक उसो सप्लेश मारते है और पिन करके जीत हासिल करते है।

इस प्रकार इस मैच के विजेता: द उसोज बन जाते है और अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखते है।

Leave a Comment