WWE रॉयल रंबल पे-पर-व्यू इवेंट बस कुछ ही समय दूर है और इस इवेंट के लिए WWE कई पूर्व स्टार्स और लेजेंड्स को लेकर आ रही है।
WWE ने इस बार कई सरप्राइज रूप से प्रवेश करने वाले स्टार्स की पहले से ही घोषणा कर दी थी, उन्होंने पहले ही मिकी जेम्स, निक्की बेला, ब्री बेला, मिशेल मैककूल, केली केली, समर रे और लिटा को महिला रॉयल रंबल मैच के लिए घोषित कर दिया था। हालांकि, फैंस के लिए WWE के पास अभी भी कई सरप्राइज स्टार्स जरूर है।
- महिलाओं के मुकाबले में अक्साना, मेलिना और असुका के शामिल होने की उम्मीद है। अगले महीने समाप्त होने वाले अनुबंध के बावजूद, कैरी साने का नाम संभावित प्रवेशकर्ता के रूप में सामने आ रहा है।
- WWE में रोंडा राउजी के रॉयल रंबल में रिंग से वापसी करने और बाउट में रहने की काफी अफवाएं है और यह लगभग तय है कि वह विमेंस रॉयल रंबल में रेस्लिंग करते नजर आएगी ।
- बैड बनी के पुरषो के रम्बल मुकाबले में दिखने की उम्मीद है ।
- इसके अलावा जिन अन्य रेसलर्स को शहर में देखा गया है उनमें कैटलिन, कर्ट एंगल, द अंडरटेकर, जेबीएल, जेरी लॉलर और शेन मैकमोहन शामिल हैं।
- NXT 2.0 स्टार ब्रॉन ब्रेकर और गनथर ( वाल्टर) भी सेंट लुइस की उड़ान भरने को तैयार है।
- WWE के एक सूत्र की माने तो Paige को मेडिकल रूप से रेस्लिंग करने की मंजूरी मिल गई है और वह विमेंस रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज रूप से प्रवेश करने वालों में से एक होगी।
- पूर्व WWE डीवास चैंपियन पेज को 2017 के अंत में एक हाउस शो में गर्दन की चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से संन्यास लेना पड़ा था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह उनकी वन टाइम अपेरियंस है या वह फुल टाइम रेस्लिंग में वापसी करेंगी। पेज का WWE अनुबंध जून में समाप्त हो रहा है।
- रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक और स्टार है जिसे सेंट लुइस में देखा गया है और उसे अभी तक सभी से छिपा कर रखा जा रहा है।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।