अक्षय कुमार ने इस साल की अपनी चौथी फिल्म कठपुतली का ट्रेलर किया आउट, जाने किस दिन रिलीज होगी पिक्चर।

इस साल एक के बाद एक लगातार तीन फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार की एक और पिक्चर कठपुतली का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। हालांकि यह मूवी थिएटर के बदले डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

1 साल में तीन से चार फिल्मे करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार की लास्ट मूवी रक्षा बंधन थी जो अभी भी थिएटर में लगी हुई है परंतु बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी दिन गिन रही है।

बात करते हैं अक्षय कुमार के आज रिलीज हुये ट्रेलर कठपुतली के बारे में तो यह फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर है, यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।

कठपुतली तमिल फिल्म ‘रतसासन’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है:

कल ही कृष्ण जन्माष्टमी पर अक्षय ने फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी किया और रिलीज डेट की जानकारी दी थी। अक्षय की यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह आयी है, ये 2018 में आई तमिल फिल्म ‘रतसासन’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है

कठपुतली में अक्षय पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं और एक कातिल की तलाश करते दिखेंगे, जो पुलिस के साथ माइंड गेम खेल रहा है।

फिल्म कठपुतली की स्टार कास्ट:

रंजीत तिवारी निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं, जिनकी अक्षय के साथ पिछली फिल्म बेलबॉटम थी, इन दोनों के अलावा सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा बताए जा रहे हैं

अक्षय कुमार की इस फिल्म कटपुतली को पहले मिशन सिंड्रेला के नाम से जाना जा रहा था:

कटपुतली का एलान अक्षय के फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह है। क्योंकि इस फिल्म का कहीं कोई जिक्र ही नहीं था। अक्षय की इस फिल्म को पहले “मिशन सिंड्रेला” नाम से भी जाना जा रहा था, परंतु निर्माताओं ने इसको लेकर कभी पत्ते खोले थे।

गुरुवार को इसका टीजर सोशल मीडिया में शेयर करके बताया गया था कि कटपुतली का खेल शुरू हो रहा है और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी दी गयी थी, मगर इसमें कहीं भी अक्षय कुमार या रकुल प्रीत का जिक्र नहीं किया गया था और ना ही उन्हे टैग किया गया था। 

क्या कठपुतली से फिर से अक्षय कुमार अपने पुराने सफलता वाले दौर में लौट पाएंगे।

अक्षय की लास्ट रिलीज रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी, मगर फिल्म को अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली। पहले हफ्ते में फिल्म ने लगभग 40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। रक्षा बंधन को मिलाकर 2022 में अक्षय की तीन फिल्में आ चुकी हैं और तीनों ही बहुत बड़ी फ्लॉप रही है।

‘कठपुतली’ को अक्षय कुमार के फैंस बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे है। क्योंकि ये एक कायदे की फिल्म की रीमेक है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कॉन्टेंट की क्वॉलिटी के मामले में अक्षय को चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी। मगर सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि रीमेक करने के फेर में बॉलीवुड हर बार जैसी गलती न कर बैठे जिससे कही फिल्म की आत्मा ही न मर जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *