Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले मैच में बुरी तरह से रौंदा।

Asia cup 2022 1st Match, Sri Lanka vs Afghanistan: एशिया कप 2022 का आगाज आज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप B में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है।

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ही अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से रौंद दिया है।

आज के मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे पांच बार की चैंपियन श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मैच में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने 2 विकेट झटक कर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया। श्रीलंका के कुसल मेंडिस 2 और चरित असलंका 3 रन बनाकर आउट हुए

श्रीलंका के लिए राजपक्षे 38 और चमिका करुणारत्ने ने 38 गेंद पर 31 रन बनाए उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने 3 विकेट और मुजीब उर रहमान तथा मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने बेहद तेज गति से रन बटोरे। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में ही 83 रन ठोक डाले। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 18 गेंद पर 40 रन बनाए वह हसरंगा की गेंद पर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 222 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, और अपनी पारी के दौरान 3 चौका और 4 छक्के लगाए।

श्रीलंका के गेंदबाज पूरे मैच के दौरान मात्र एक ही विकेट चटका सके और दूसरा विकेट उन्हें रन आउट के रूप में मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *