ट्रेंट बोल्ट के बाद अब इस ऑलराउंडर ने भी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना किया।

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है, टीम के सीनियर गेंदबाज बोल्ट के बाद अब ऑलराउंडर जिमी निशाम ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया है।

बोल्ट के बाद अब जेम्स नीशम ने भी खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया है। अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह न्यूजीलैंड टीम के लिए एक और बड़ा झटका है।

हालांकि नीशम के इस फैसले से फैंस खुश नहीं दिखे और उन्होंने नीशम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया। नीशम ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी और बताया कि उनके फैसले के पीछे की वजह आखिर क्या है?

जेम्स नीशम ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन नही करने की यह वजह बताई:


NZ क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई महीने में 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किए थे, जिसमे कुल 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर हुए थे लेकिन जेम्स नीशम का नाम इस लिस्ट में नही था। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न मिलने पर बीच में उन्होंने दुनिया में होने वाली अन्य T20 लीग्स के साथ करार कर लिया।

ऐसे में अब जब उनको कीवी बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है तो नीशम ने उससे मना कर दिया है, क्योंकि उनके अनुसार ऐसा करके वह उन टीमों के साथ नाइंसाफी करेंगे जिन्होंने उन्हें अपने साथ जोड़ा है।

दुनियाभर की T20 लीग्स में खेलना मकसद हैं नीशम का:


जेम्स नीशम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया-

‘मैं भलीभाती जानता हूं की मेरे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने के फैसले से आप सबको ऐसा लग रहा है कि मैंने देश से ज्यादा पैसों को वैल्यू दी है। परंतु ऐसा नहीं है, मैंने सोचा था कि मैं जुलाई में NZ क्रिकेट बोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट साइन करूंगा, लेकिन तब मुझे लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इसी वजह से मैंने बाकी क्रिकेट लीग के साथ अनुबंध कर लिए। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था क्योंकि न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। मैं कभी भी अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरकर बड़े टूर्नामेंट्स में देश को जीत दिलाना चाहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे हर रोज मिचेल सैंटनर का स्टुपिड चेहरा ही क्यों न देखना पड़े।’

नीशम से पहले बोल्ट भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर चुके है।

Image Credit- newzealand cricket board

जिमी नीशम से पहले NZ के सीनियर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था। हालांकि बोल्ट ने अपने परिवार के साथ समय बिताने का हवाला देते हुए ऐसा किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *