भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस 11 अगस्त रक्षा बंधन पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के बीच क्लेश देखने को मिलने वाला है। काफी समय बाद दोनो सितारों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ऐसी भिड़ंत देखने को मिलेगी।
दर्शक भी अपने अपने फेवरेट स्टार की फिल्मों को सपोर्ट करने में लगे है और यह जानने को बेताब हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच कोन बाजी मारेगा। इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तो आइए जानते हैं कि फिलहाल एडवांस बुकिंग में कोन किस पर भारी पड़ रहा है।
सुपरस्टार आमिर खान काफी सालों के बाद बड़े पर्दे पर लाल सिंह चड्ढा से अपनी वापसी कर रहे हैं, उनकी लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान थी। इस फिल्म की मेकिंग से लेकर प्रमोशन तक में आमिर खान इस फिल्म पर काफी मेहनत कर रहे है।
हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट को लेकर काफी नेगेटिविट फैली हुई है। परंतु आमिर का एक बड़ा लॉयल फैन बेस है, जो इतने सालो बाद आमिर को फिर से बड़े परदे पर देखने को उत्साहित है।
आमिर के लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर आने की वजह ही है की पहले दिन लाल सिंह चड्डा ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 65 लाख (ब्लॉक सीट जोड़कर) की टिकट बेच दी है। इसमें अकेले मुंबई से 12.27 लाख का कलेक्शन है।
दूसरी तरफ सुपरस्टार अक्षय कुमार इस साल अपनी तीसरी फिल्म रक्षाबंधन में फिर नजर आ रहे हैं। उनकी पिछली दोनों फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी इस कारण इस फिल्म को लेकर उन पर भी दबाव है।
इस बार अक्षय कुमार कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे है और अपनी फिल्म रक्षाबंधन का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक के आंकड़ों के अनुसार एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार, आमिर खान से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म रक्षा बंधन ने अभी तक 47 लाख की एडवांस बुकिंग की है जो कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा के बिजनेस से 20 लाख कम है।
पर यह बात सभी जानते है की अक्षय कुमार की फिल्मे एडवांस बुकिंग में हमेशा ही कमजोर रहती है उनके फैंस स्पॉट बुकिंग में ही अपना जोश ज्यादा दिखाते है। अतः इस बात का तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा की दोनो में से कोन बाजी मारता है।
हालाकि अभी एडवांस बुकिंग के लिए भी 6 दिन का समय और शेष है। दोनों ही फिल्मों के पास पूरा टाइम हैं दर्शको से कनेक्शन करने का।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
- विंस मैकमोहन ने WWE को बेचा, UFC की पैरेंट कम्पनी Endeavor Group ने WWE को खरीदा।