केविन ओवेन्स (Kevin Owens) प्रो रेसलिंग की दुनिया में एक बहुत बड़ा और जान पहचान नाम हैं WWE में आने से पहले ही वह ROH सहित इंडी सर्किट में अपना नाम बना चुके थे। ओवेन्स का WWE में अब तक एक ठोस करियर रहा है।
पिछले कुछ हफ्तों से केविन ओवेन्स (Kevin Owens) का WWE कॉन्ट्रैक्ट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकि केविन ओवेन्स (Kevin Owens) का WWE अनुबंध उम्मीद से कहीं ज्यादा जल्दी खत्म होने जा रहा है, यह अगले साल की शुरुआत में ही समाप्त हो जाएगा।
इसके कारण, कई प्रशंसक यह सोच रहे है कि क्या केविन ओवेन्स (Kevin Owens) भी WWE से अपना नाता तोड़कर AEW में अपना रास्ता बनाएंगे। यहां तक कि अभी अभी AEW में अपना डेब्यू करने वाले एडम कोल (Adam Cole) ने भी ओवेन्स के AEW में जाने पर कमेंट किया था।
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में, केविन ओवेन्स (Kevin Owens) को WWE ड्राफ्ट के नाइट 2 के तीसरे दौर में Raw में ड्राफ्ट किया गया और उन्हें WWE द्वारा ‘डायनेमिक ड्राफ्ट पिक’ के रूप में लेबल किया गया। इसके तुरंत बाद ओवेन्स ट्विटर पर आये और WWE के ट्वीट पर एक अजीब ट्वीट किया।
A What?
A what?! https://t.co/MzBiJs13vI
— Kevin (@FightOwensFight) October 5, 2021
यह देखना दिलचस्प होगा कि 21 अक्टूबर को WWE क्राउन ज्वेल के बाद रेड ब्रांड में आने के बाद केविन ओवेन्स (Kevin Owens) मंडे नाइट रॉ में कैसा प्रदर्शन करते है क्या WWE उनकी बुकिंग में कोई इंटरेस्टिंग बदलाव करेंगे या फिर वही पुरानी नीरस बुकिंग जारी रहेगी।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।