अभी UAE में ILT20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में अफगानिस्तान के धाकड़ बालेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का परिचय दिया है। उन्होंने MI एमिरेट्स के लिए खेलते हुए अबूधाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।
नजीबुल्लाह जादरान ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 1 चौका लगाया। अबू धाबी की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए MI एमिरेट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

इस अफगानी खिलाड़ी ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए 17 गेंदों पर 35 रनो की बेशकीमती पारी खेलते हुए इस मुकाबले के अंतिम बॉल पर अपनी टीम को जीत दिलाई।
नजीबुल्लाह जादरान को IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था।
नजीबुल्लाह जादरान इस बार के IPL के मिनी ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइस के साथ आए थे परंतु मिनी ऑक्शन में उन्हे कोई भी खरीदार नहीं मिला था। ऑक्शन के पहले यह संभावना थी की इस खिलाड़ी को IPL 2023 के सीजन के लिए कोई न कोई फ्रेंचाइजी जरूर खरीदेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
हालांकि अभी वह ILT20 टूर्नामेंट में खेल रहे है और वह इस मौके को अच्छी तरह से भुना भी रहे है। क्योंकि अभी नजीबुल्लाह जादरान ने अपने विस्फोटक पारी के साथ आखिरी समय में छक्कों की बरसात कर अपनी टीम को जीत दिलाई और यह जता दिया कि कहीं न कहीं उन्हें IPL 2023 के ऑक्शन में नहीं खरीदकर फ्रेंचाइजियों ने भूल कर दी है।
नजीबुल्लाह जादरान और ड्वेन ब्रावो ने इस कैरिबियाई दिगज्ज के अंतिम ओवर में कुटे 25 रन।
MI एरिमेट्स की टीम को लास्ट ओवर में 20 रनों की दरकार थी। टीम के लिए क्रीज पर ड्वेन ब्रावो और नजीबुल्लाह जादरान मौजूद थे।
अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल ने संभाला। ड्वेन ब्रावो ने आंद्रे रसैल के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए और तीसरी गेंद पर एक चौका जड़ा।
नजीबुल्लाह जादरान ने लगातार 2 छक्के ठोक दिलाई जीत।
इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने चौथी गेंद पर 1 रन लिया। ऐसे में स्ट्राइक पर बल्लेबाजी के लिए नजीबुल्लाह जादरान आए। MI एमिरेट्स को मुकाबले की आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। नजीबुल्लाह जादरान ने पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद को भी छक्के के लिए थर्ड मैन की दिशा में भेज दिया।
ऐसे में MI एमिरेट्स की टीम 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही। आंद्रे रसेल की आखिरी ओवर में कुल 25 रन आए। उधर, नजीबुल्लाह जादरान और ड्वेन ब्रावो ने छठे विकेट के लिए 34 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।
- WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
- WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।