T20 वर्ल्ड कप 2022: भारी उतार-चढ़ाव से भरे हुए इस रोमांचक मैच में भारत ने आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो बने “किंग कोहली” जिन्होंने नाबाद 82 रन बनाते हुए टीम इंडिया की डूबती हुई नाव को किनारे लगाया।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आज यह बात फिर से साबित कर दी कि क्यों क्रिकेट के अंदर इंडिया और पाकिस्तान की राईवर्ली को ग्रेटेस्ट रायवर्ली कहा जाता है।

दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान झोक दी और मैच का फैसला आखरी बोल तक ले गए। आखरी बोल तक कोई भी यह नहीं कह रहा था कि कौन यह मैच जीतेगा।
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

आज के मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया और अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर चलता किया।
दूसरे ओपनर रिजवान भी अर्शदीप का ही शिकार बने,फिर इफ्तिकार अहमद और मसूद ने पाकिस्तान की डूबती नया को सहारा दिया और दोनों ने अर्धशतक जड़े जिसकी मदद से पाकिस्तान 20 ओवर में 159 बना पाई।
पावरप्ले में इंडिया ने 31 रन पर 4 विकेट गवां दिए।

तेज गेंदबाजों को मददगार इस पिच पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय ओपनर और मध्यक्रम बल्लेबाज बेबस नजर आए एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते गए।
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने की 113 रन की पार्टनरशिप

लगभग हार ही चुकी टीम इंडिया को उस वक्त विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने संभाला दोनों ने मिलकर 113 रन की साझेदारी की हार्दिक पांड्या 19 ओवर की पहली गेंद पर 40 रन बना कर आउट हुए।
परंतु विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए रहे और नाबाद 82 रनों की पारी खेली और इस हारे हुए मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।