T20 world cup- उतार चढ़ाव से भरे रोमांचक मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को लास्ट बाल पर हराया।

T20 वर्ल्ड कप 2022: भारी उतार-चढ़ाव से भरे हुए इस रोमांचक मैच में भारत ने आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो बने “किंग कोहली” जिन्होंने नाबाद 82 रन बनाते हुए टीम इंडिया की डूबती हुई नाव को किनारे लगाया।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आज यह बात फिर से साबित कर दी कि क्यों क्रिकेट के अंदर इंडिया और पाकिस्तान की राईवर्ली को ग्रेटेस्ट रायवर्ली कहा जाता है।

Image Credit – ICC

दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान झोक दी और मैच का फैसला आखरी बोल तक ले गए। आखरी बोल तक कोई भी यह नहीं कह रहा था कि कौन यह मैच जीतेगा।

भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Image Credit- ICC

आज के मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया और अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर चलता किया।

दूसरे ओपनर रिजवान भी अर्शदीप का ही शिकार बने,फिर इफ्तिकार अहमद और मसूद ने पाकिस्तान की डूबती नया को सहारा दिया और दोनों ने अर्धशतक जड़े जिसकी मदद से पाकिस्तान 20 ओवर में 159 बना पाई।

पावरप्ले में इंडिया ने 31 रन पर 4 विकेट गवां दिए।

Image Credit – ICC

तेज गेंदबाजों को मददगार इस पिच पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय ओपनर और मध्यक्रम बल्लेबाज बेबस नजर आए एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते गए।

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने की 113 रन की पार्टनरशिप

Image Credit-ICC

लगभग हार ही चुकी टीम इंडिया को उस वक्त विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने संभाला दोनों ने मिलकर 113 रन की साझेदारी की हार्दिक पांड्या 19 ओवर की पहली गेंद पर 40 रन बना कर आउट हुए।

परंतु विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए रहे और नाबाद 82 रनों की पारी खेली और इस हारे हुए मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *