दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने टी-20 क्रिकेट में एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है, जिसको आने वाले कई सालों में शायद ही कोई क्रिकेटर इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए।

रहकीम कॉर्नवाल ने अमेरिका में चल रहे एक टी-20 मुकाबले में विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए दोहरा शतक ठोक डाला। कॉर्नवाल ने महज 77 गेंदों में 22 छक्के और 17 चौके मारते हुए अमेरिका की जमीन पर तूफान ला दिया।
रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा ओपन टी20 लीग में अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए स्क्वार ड्राइव टीम के खिलाफ महज 77 गेंदों में 205 रन मार क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी।
भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था रहकीम कॉर्नवाल ने:

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए साल 2019 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
हालांकि अभी वह टीम से बाहर चल रहे है परंतु ये दोहरा शतक ठोक के उन्होंने नेशनल टीम के लिए अपना दावा फिर से ठोक दिया है।
अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में किया यह कारनामा:
कार्नवाल के इस दोहरे शतक की बदौलत अटलांट फायर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 326 रन बनाए और इसका जवाब देने उतरी स्क्वार ड्राइव की टीम 20 ओवर में 8 विकेट 154 रनों ही बना पाई और अकेले कॉर्नवाल के स्कोर को भी पार नहीं कर सकी।
यह टूर्नामेंट नही है ICC से मान्यता प्राप्त:

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने भले ही यह रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है परंतु यह टूर्नामेंट ICC से मान्यता प्राप्त नहीं है इसलिए क्रिकेट हिस्ट्री में अभी भी सबसे बड़ा स्कोर उन्हीं के हमवतन यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तरफ से खेलते हुए 175 रन की पारी खेली थी।
- WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
- WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।