हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन मेवरिक’ ( Top Gun Maverick) ने सफलता के झंडे गाड़ दिए है, और इस पिक्चर ने सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को एक बार फिर दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है।
इस फिल्म से काफी लंबे समय बाद टॉम क्रूज़ फिर से चर्चा में है और टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने इस फ़िल्म से इतनी मोटी रकम बनाई है कि उतने में 5-6 बॉलीवुड की बड़ी बजट की फ़िल्म बन जाये।

रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अपनी लेटेस्ट ‘टॉप गन मेवरिक’ फ़िल्म से लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 798.6 करोड़ रुपए) की कमाई की है और इन आकड़ो ने टॉम को फिर से दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है।
‘टॉप गन मेवरिक’ ( Top Gun Maverick) फिल्म का एस्टीमेटेड बजट 17 करोड़ डॉलर या भारतीय रुपयों में 1357.85 करोड़ रुपए था।
जोसफ कोसिंकी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मई 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। इस एक्शन ड्रामा में टॉम क्रूज (Tom Cruise) के अलावा वाल किल्मेर, जेनिफर कॉनली, जॉन हैम,माइल्स टेलर और मोनिका बर्बरो जैसे कई एक्टर्स भी अहम भूमिका में है।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
- विंस मैकमोहन ने WWE को बेचा, UFC की पैरेंट कम्पनी Endeavor Group ने WWE को खरीदा।