यह सुपरस्टार बने फिर से दुनिया के सबसे महंगे एक्टर।

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन मेवरिक’ ( Top Gun Maverick) ने सफलता के झंडे गाड़ दिए है, और इस पिक्चर ने सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को एक बार फिर दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है।

इस फिल्म से काफी लंबे समय बाद टॉम क्रूज़ फिर से चर्चा में है और टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने इस फ़िल्म से इतनी मोटी रकम बनाई है कि उतने में 5-6 बॉलीवुड की बड़ी बजट की फ़िल्म बन जाये।

Image Credit-Twitter tom cruise

रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अपनी लेटेस्ट ‘टॉप गन मेवरिक’ फ़िल्म से लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 798.6 करोड़ रुपए) की कमाई की है और इन आकड़ो ने टॉम को फिर से दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है।

‘टॉप गन मेवरिक’ ( Top Gun Maverick) फिल्म का एस्टीमेटेड बजट 17 करोड़ डॉलर या भारतीय रुपयों में 1357.85 करोड़ रुपए था।

जोसफ कोसिंकी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मई 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। इस एक्शन ड्रामा में टॉम क्रूज (Tom Cruise) के अलावा वाल किल्मेर, जेनिफर कॉनली, जॉन हैम,माइल्स टेलर और मोनिका बर्बरो जैसे कई एक्टर्स भी अहम भूमिका में है। 

Leave a Comment