करीयन क्रॉस (Karrion Kross) अभी WWE में अपना सुनहरा रन बिता रहे है और जब से उन्होंने WWE NXT जॉइन की तब से वह टाइटल शॉट में ही नजर आए है और FINN BALOR को हारकर उन्होंने दूसरी बार यह टाइटल अपने नाम भी किया।
पर WWE में आने से पहले KROSS कई और प्रमोशन में नजर आ चुके है जहा वह Killer Kross (किलर क्रॉस) के नाम से पहचाने जाते थे। Kross को WWE में आये हुए ज्यादा समय नही हुआ है और उन्होने Impact Wrestling में अपना अधिकतर समय बिताया है इस कारण वहा उन्होंने कई यादगार मैच भी दिए है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको Kross के top 5 मैच के बारे में बताने जा रहे है जिनको आपको कम से कम एक बार जरूर देखना चाहिये।
5. Karrion Kross (Killer Kross) Vs Johnny IMPACT Vs Moose Vs Brian Cage – Impact Wrestling 15 Feb 2019
यह मैच Impact वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक फेटल फोर वे मैच था जिसमे Impact Wrestling के उस समय के चार टॉप हैवीवेट एक दूसरे के खिलाफ अपना जलवा दिखाने को बेताब थे उन्होंने यह मैच इतना शानदार दिया कि लग रहा था कि उस समय केवल वह खिताब जितना ही उनके लिए मायने रखता था।
क्रोस (Kross) और मूस (Moose) ने मैच के अच्छे हिस्से के लिए तब तक साथ काम किया जब तक की मूस (Moose) ने क्रोस (Kross) को पिन करने का प्रयास नहीं किया। उसके पश्चात क्रॉस (Kross) ने तीनों प्रतिद्वंदियों पर शानदार शातिर तरह से प्रहार किया।
हालांकि मैच को जॉनी इम्पैक्ट (Johnny Impact) ने मूस (Moose) को पिन करके जीता उस समय ब्रायन केज (Brian Cage) और किलर क्रॉस (Killer Kross) आपस मे बिजी थे जिसका फायदा Johnny Impact ने उठाया। लेकिन सभी चारो रेसलर ने इस बाउट में शानदार रेसलिंग दिखाई।
4. Karrion Kross Vs Darby Allin – Maverick Danger Zone 7 Sep 2019
वर्तमान में AEW के रेसलर डर्बी एलन (Darby Allin) से भी Kross ने 2019 में Maverick चैंपियनशिप के लिए दो दो हाथ किये थे। फुर्ती बनाम जायंट का यह मैच था। मैच के दौरान एलन ने अपनी गति और अपने आक्रामक अंदाज से सभी को प्रभावित किया, लेकिन किलर क्रोस (Killer Kross) की तीव्रता और खतरनाक बल उसके लिए बहुत अधिक था।
एलन ने क्रोस (Kross) को कई मौकों पर अपने अंदाज से चौकाया और जब डर्बी एलन (Darby Allin) ने Kross को कॉफ़िन ड्रॉप मारा जिससे क्रोस का चेहरा कुर्सी पर जा लगा उस समय लग रहा था कि इस बार Allin उलटफेर कर देंगे लेकिन Kross कहा हार मानने वाले थे इसके बाद Karrion Kross ने क्रोस जैकेट सबमिशन मूव के सहारे डर्बी एलन (Darby Allin) को हरा दिया।
रिजल्ट चाहे जो भी रहा हो पर दोनों रेसलर ने अपना पूरा दम मैच के दौरान झोंक दिया था जिसके कारण यह एक शानदार मैच बन पाया।
3. Killer Kross Vs Brian Cage – Impact Wrestling 29 Mar 2019
2019 में Impact Wrestling के Against All Odds PPV में किलर क्रॉस (Killer Kross) और ब्रायन केज (Brian Cage) के रूप में दो असली हेवीवेट का युद्ध देखा गया जिस में दोनों ने कई हार्ड हिटिंग मोमेंट्स दिये। हालांकि मैच के विवादास्पद तरीके से खत्म होने के बावजूद मैच में की गई रेसलिंग बहुत शानदार और खतरनाक थी।
दोनो रेसलर ने मैच के दौरान रिंग में एक दूसरे को खूब उठाके पटका और दोनों ने लगभग समान तरीके से एक दूसरे को चोट पहुचाई। केज (Cage) और क्रोस (Kross) ने एक-दूसरे पर भारी हमलों के साथ मुकाबला रोमांचक किया। यह एक ऐसा युद्ध था जिसमें दोनो रेसलर दूसरे को समझाना चाहते थे की वह उन पर भारी है।
मैच के दौरान जॉनी इम्पैक्ट (Johhny Impact) के शामिल होने से पहले दोनों रेसलर ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और मैच में केज (Cage) द्वार पिन को किक आउट करने के बावजूद रेफरी ने विवादस्पद तरीके से Kross को जीत से सम्मानित किया।
2. Kross Vs Jon Moxley – FSW’S Natural Born Killers
Las Vegas में Future Stars of Wrestling के शो जिसका नाम Natural Born Killer रखा गया था, शो को होस्ट Kross कर रहे थे की पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन Jon Moxley ने अचानक से वहां आकर Kross को आश्चर्यचकित किया और रिंग में जाकर Kross पर हमला कर दिया और घंटी बजाते हुए रेफरी को कॉल किया जब उन्होंने इसे रिंग में ऑफिशियल बनाया।
इस हार्ड हिटिंग मैच में दोनों रेसलर को अपने अपने खतरनाक मूव और सबमिशन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, वह एक दूसरे पर सबमिशन और नॉकआउट मूव लगाकर जीत की तलाश कर रहे थे। पहले मोक्सली ने क्रोस के डूम्सडे सैटो पर किक आउट किया।
फिर Moxley ने Kross पर अपना डबल हैंड DDT लगाया और दोनो के डबल नॉकआउट द्वारा बिना किसी परिणाम के ये मैच खत्म हुआ। परिणाम से नाखुश, दोनो ने सिक्योरिटी टीम को तहस नहस कर के अपना गुस्सा निकाला और फिर रेफरी ने उन्हें अलग रखने का प्रयास किया।
1. Killer Kross Vs Eddie Edwards – Impact Wrestling Slammiversary 2019
Slammiversary 2019 में किलर क्रोस(Killer Kross) ने अपने पहले “फर्स्ट ब्लड आउट” मैच और इम्पैक्ट रेसलिंग के लिए अपना आखिरी बड़ा मैच अपने काफी कड़े प्रतिद्वंद्वी एडी एडवर्ड्स (Eddie Edwards) के साथ खेला। रैंप पर एक गर्म शुरुआत के बाद यह कड़ी टक्कर एक खतरनाक प्रतियोगिता में बदल गई थी।
तीव्रता और एक के बाद एक शानदार प्रहार दोनो एक दूसरे पर बरसा रहे थे। एडवर्ड्स और क्रोस एक दूसरे को घायल करने की एक से एक कोशिश कर रहे थे। इस हार्ड हिटिंग प्रतियोगिता का एक क्रूर समापन एडवर्ड्स द्वारा किन्डो स्टिक तड़कने से पहले तक उसका kross पर इस्तेमाल करके किलर क्रोस (Killer Kross) के मुंह को खोल दिया गया जिससे Kross खून से भर गया और यह मैच हार गया। रिजल्ट चाहे कुछ भी रहा हो पर रेसलिंग लेवल को दोनो रेसलर ने काफी ऊंचा उठा दिया था।
- AEW All Out 2024 मैच कार्ड, भारत में इस इवेंट को कब कहा और कैसे देखे?
- Andrew Flintoff के साथ इंग्लैंड क्रिकेट का नया अध्याय शुरू।
- 100 दिनो के बाद वापसी करने वाला यह WWE सुपरस्टार मात्र चंद सेकेंड में हारा : क्या यह उनके करियर का अंत है?
- WWE Bad Blood 2024 में LA Knight के संभावित ऑपोनेंट।
- WWE NXT No Mercy: Jaida Parker का शानदार प्रदर्शन और जैपनीज स्टार Giulia का धमाकेदार डेब्यू।
Pingback: फिन बैलर (Finn Balor) ने WWE मेन रोस्टर में अपनी वापसी को लेकर बड़ी बात कही। - WrestleKeeda
Pingback: Prince Devitt- Finn Bálor के रेसलिंग करियर की पूरी कहानी। - WrestleKeeda
Pingback: जेफ हार्डी (Jeff Hardy) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। - WrestleKeeda
Pingback: NXT Takeover 36: कर्रियन क्रॉस (Karrion Kross) को हरा समोआ जो तीसरी बार NXT चैंपियन बने। - WrestleKeeda
Pingback: करियन क्रॉस (Karrion Kross) स्कारलेट के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमोहन का सामना करना चाहते है
Pingback: WWE ने कीथ ली, करीयन क्रॉस, निया जैक्स सहित कई बड़े नामों को रिलीज किया। - WrestleKeeda